UP चुनाव 2022: मतदान के बाद अब लखनऊ में EVM की रखवाली कर रहे हैं विपक्षी दल…

प्रदेश में चुनावी जुनून और प्रतिस्पर्धा इस कदर बढ़ गयी है कि राजनीतिक दलों को किसी पर भरोसा ही नहीं रह गया है। इनको आशंका है कि सत्तारूढ़ दल मतदान के बाद जमा ईवीएम में अपने पक्ष में हेरफेर कर सकता हैं। हेराफेरी से भयभीत विपक्षी दल EVM को जमा करने वाले मतगणना स्थल के बाहर कैम्प लगा कर रखवाली करनी शुरू कर दी हैं। इन कैम्पों में मौजूद विपक्षी दलों के लोगों का कहना है कि उन्हें ईवीएम में हेरफर किये जाने की आशंका है और वह सरकारी सुरक्षा के भरोसे नहीं रह सकते।

लखनऊ में बीती 23 फरवरी को मतदान हुआ था। मतदान के बाद जिलें की सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल में बने मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गयी है। जिसके बाद, हर प्रत्याशी ने अपनी-अपनी विधानसभा का कैम्प, रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल के बाहर बना लिया है। हालांकि, भाजपा के किसी भी प्रत्याशी ने बाहर कैम्प नहीं लगाया है। सभी पार्टियों की हर विधानसभा सीट का कैम्प रैली स्थल के बाहर लगा हुआ है।

लखनऊ के मतगणना स्थल पर पहले से कैंप लगाकर मौजूद सभी दलों औरसभी विधानसभा के नेताओं का साफ कहना है की वो ईवीएम के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने और निगरानी के लिए यहां डटे हैं अब इन लोगों को ऐसे कैंप करने से कितना फायदा होगा ये 10 मार्च को पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV