लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में एक महीने से कम का भी वक्त बचा है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को शाहजहांपुर की सभी 6 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें सबसे चर्चित नाम रोशन लाल वर्मा का है जो हाल ही में बीजेपी विधायक पद से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हुए हैं। बता दें, रोशन लाल वर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य गुट के माने जाते हैं।
मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में प्रेस कांन्फ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कल से सपा का ‘नाम लिखाओ’ अभियान चलेगा। फ्री बिजली के लिए कल से घर-घर अभियान चलेगा, घर-घर नाम रजिस्टर्ड करने के लिए अभियान चलेगा, जिनके पास कनेक्शन नहीं वो लोग भी नाम लिखाएं, फ्री कनेक्शन फ्री बिजली दी जाएगी। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान साथ में मौजूद थे। बता दें, समाजवादी पार्टी को पिछड़े समाज के कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। जय भारत पार्टी ने भी सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है।
सपा लगातार जनता के बीच अपने मेनोफेस्टो के एक एक संकल्प के जरिये फायदा देने की योजनाओं को गिना रहे है। सपा का पहला संकल्प 300 यूनिट तक घरेलू बिजली कनेक्शन को फ्री करने का वादा कर चूके हैं। तो किसानों को मुफ्त सिंचाई के साथ एमएसपी बिल गारंटी का कानून लाने के साथ ही 15 दिन में गन्ने का भुगतान करने का वादा भी कर चुके हैं। 300 यूनिट फ्री देने के लिए रजिस्ट्रेशन का अभियान कल से सपा चलाएगी जिसके लिए सपा के राट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर रजिस्ट्रेशन करने का आह्वाहन किया है।