UP Election : Mau में दहाड़े CM Yogi- अवसरवादी विकास नहीं चाहते हैं, SP ने आतंकियों से केस वापस लिए…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज मऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की। सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अवसरवादी विकास नहीं चाहते हैं। सीएम बोले, सपा ने बिजली की जाति तय की थी। सपा,बसपा में वैक्सीन ब्लैक होती थी। 5 साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी।

सीएम ने कहा, सपा ने आतंकियों से केस वापस लिए थे। हमने बिना भेदभाव के बिजली दी है। इससे पहले सीएम बलरामपुर दौरे पर थे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा प्रदेश में सुरक्षा और विकास वाली सरकार चाहिए। अवसरवादी नहीं चाहते हैं कि प्रदेश का विकास हो।

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी सरकार ने फ्री वैक्सीन दी। पहले गरीबों का राशन सपा के गुर्गे खा जाते थे। अब गरीबों का राशन गरीबों तक पहुंच रहा है। माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की गई।

सपा पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा समाजवादी पार्टी ने आतंकियों के केस वापस लिए। माफियाओं पर कार्रवाई से समाजवादी पार्टी परेशान है। बुलडोजर जिन पर चल रहा है, चलता रहेगा। लेकिन अगले पांच साल में हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी, रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। अबतक 5 चरणों में बीजेपी को बहुमत मिला। बाकी 2 चरण सम्पूर्ण होने के बाद 10 मार्च को भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आएगी।

Related Articles

Back to top button