UP Election: सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, बोले- पहले माफिया राशन खा जाते थे, हमारी सरकार में राशन का डबल डोज दिया जा रहा…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज सीएम योगी आदित्यनाथ का बाराबंकी,बहराइच,श्रावस्ती,अयोध्या में कार्यक्रम। सीएम योगी ने बाराबंकी के रामनगर विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हम मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे। विपक्ष पर हमलावर होते हुए सीएम ने कहा, पहले होली,दिवाली पर अंधेरा रहता था।

पहले राशन माफिया राशन खा जाते थे। हमारी सरकार में राशन का डबल डोज दिया जा रहा है। फ्री वैक्सीन,फ्री राशन,फ्री इलाज मिल रहा है। अब कांवड़ यात्रा पर फूल बरसाए जाते हैं। 1 करोड़ लाभार्थियों को पेंशन दे रहे हैं।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कार्यकर्ताओ और समर्थको को चुनावी मंत्र देंगे। सीएम दोपहर 2:30 बजे रुदौली में जनसभा करेंगे। दोपहर 3:30 बजे गोंसाईगंज विधानसभा में जनसभा करेंगे। 4:35 बजे अयोध्या में सीएम योगी करेंगे रोड शो।

वहीं इससे पहले विपक्ष पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा था कि पहले होली-दिवाली पर बिजली नहीं आती थी। आज गांवों में भी 20-22 घंटे बिजली आती है। भाजपा सरकार का काम गिनाते हुए कहा किसानों का कर्जा माफ किया गया। लखीमपुर खीरी को मेडिकल कॉलेज मिल रहा है। बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया। पहले इत्र वाले मित्र पैसा खा जाते थे आज प्रदेश में विकास हो रहा है।

Related Articles

Back to top button