UP Election : डिंपल यादव ने भाजपा पर बोला करारा हमला, कहा – ‘जंग लगे इंजन को हटाने का आ गया समय’

उत्तर प्रदेश में चार चरण का चुनाव खत्म हो चुका है। बचे हुए तीन चरणों के चुनाव को लेकर नेता लगातार जनता के बीच नज़र आ रहें हैं। इसी कड़ी में आज सपा की स्टार प्रचारक डिम्पल यादव ने सिराथू में जनसभा की। इस दौरान उनके साथ जया बच्चन भी मौजूद थी। बता दें सिराथू से पल्लवी पटेल सपा प्रत्याशी है।

कौशांबी में पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के दौरान डिम्पल यादव ने कहा, जंग लगे इंजन को हटाने का समय आ गया। प्रदेश को फिर से पटरी पर लाने का समय है। किसानों का मुद्दा उठाते हुए डिम्पल बोली, किसान की आमदनी नहीं बढ़ी,महंगाई बढ़ गई। सपा सरकार में महिलाओं का सम्मान,आरक्षण मिला।

डिम्पल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, सपा सरकार में हमारी बेटियों की शिक्षा फ्री रहेगी। महिलाओं को पेंशन की सुविधा मिलेगी। शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख मिलेंगे। सांड से मरे लोगों के परिवार को 5 लाख मिलेंगे। हर गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे। महिलाओं की सुरक्षा पर काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button