
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फर्रुखाबाद जिले के दौरे पर है। जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्हों कहा कि साइकिल पहले चरण में पंचर हो गई है यह गुंडों माफियाओं की पार्टी है भाजपा पिछड़ों दलितों गरीब बेसहारा लोगों की पार्टी है 2017 के चुनावों में प्रदेश की जनता ने सभी राजनीतिक दलों को पराजित करते हुए कमल खिलाया था इस चुनाव में भी आप भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाएंगे। सपा बसपा कॉग्रेस एक होकर भी नही रोक सकते मोदी को रोकने के लिए सभी एक हुए। 60 साल तक दिल्ली में कॉग्रेस में और यूपी में सपा और बसपा ने देश और प्रदेश को लूटने का काम किया।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा बीजेपी ने प्रदेश में पिछले 5 साल में विकास सीमा को पार किया पहले बिजली आती नही थी। बीजेपी की सरकार में बिजली जाती नही अखिलेश 3 सौ यूनिट बिजली फ्री देंगे।आपकी सरकार में यूपी में लोग तारो पर कपड़े सुखाते थे। सपा गुंडों और माफियाओ चोरो की सरदार पार्टी है। सपा सरकार में चोर तार काट लर जाते थे। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा आज विकास हो रहा है लेकिन पहले चरण में ही सरकार में आने के सपने बंद हो गए चेहरे पर अभी से 12 बज रहे है।
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब माता बहनों और मजदूर को प्रदेश और केंद्र सरकार पूरी तरह से समर्पित किया। यूपी में बुआ और भतीजे की सरकार 15 साल रही लेकिन किसानों के खातों में कभी पैसा नही आया। बीजेपी सभी किसानों के खाते में आज 2 हजार रुपये किसानों के खाते में आ रहे है। पहेली पारी में अभी बीजेपी ने ट्रेलर किया है अब दूसरी पारी पूरी पिक्चर होगी। किसानों के नलकूप बिजली अब किसानों ने लिए फ्री करने जा रहे है। गाँव-गाँव मे कैम्प लगवा कर पेंशन सभी की बनाई जाएगी।
अपने संबोधन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा आजादी के बाद जहाँ बिजली नही पहुची लेकिन हमने घरों में उजाला किया।अखिलेश कोरोना की नही बीजेपी की वैक्सीन बताते रहे। कमल का बटन दबा कर सपा को जनता वैक्सीन लगाने का काम करेंगे और सपा को समाप्तवादी पार्टी बनाने का काम जनता करेगी। राम लला का भव्य मंदिर बनाने का सरकार का वादा पूरा किया। हर गरीब को बीजेपी सरकार में सरकार की योजनाओं के सभी लाभ घर घर पहुचाये गए।
तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सायकिल तो पंचर हो गयी लेकिन उसके पुर्जे अब खोलना है। 15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन बीजेपी दे रही है। सपा बसपा कॉग्रेस अगर सरकार में होती तो यह राशन नही भाषण देकर चले जाते। सपा सरकार में जमीनों पर खुले आम कब्जे हो रहे जिस गाड़ी में सपा झंडा उस गाड़ी में बैठा गुंडा। बुल्डोजर और जेसीबी दोनो अभी खड़े है लेकिन 10 मार्च के बाद गुंडे और माफिया तैयार रहे।
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि अबकी बार 300 पर सीटे बीजेपी लाकर सरकार बनाने जा रही है। जेल में बंद लोगो को टिकर गुंडों को टिकट दिया। सपा बसपा और कांग्रेस का बैरियर अगर नही हटता तो जम्मू से धारा 370 भी नही हटती। 100 में 60 हमारा है 40 में बटबारा है। राम भक्तो पर लोगो ने गोली चलवाई कल्याण सिंह ने रामभक्तो के लिए राम के चरणों मे अपनी कुर्शी चढ़ाई। अखिलेश यादव ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि तक नही दी। 60 साल से ऊपर की महिलाओं को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कराएगी। बीजेपी सरकार विकास के लिए लक्ष्मी साइकल और हाथी और पंजे पर नही आती लक्ष्मी केवल कमल के फूल पर आती।