UP Election: प्रधानमंत्री मोदी आज प्रयागराज का करेंगे दौरा, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मागेंगे वोट…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज का दौरा करेंगे। पीएम 1 बजे फाफामऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर मांगेंगे वोट।

इससे पहले पीएम मोदी ने कौशांबी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा, घोर परिवारवादी इसलिए बौखलाए हुए हैं कि अगर गरीब को घर मिल गया, बिजली, पानी और सड़क मिल गई तो उनके घर के चक्कर कौन लगाएगा। हमने पूरे मन से अपनी बहनों को हर सुविधा देने की कोशिश की है। उन्हें कोई भी सुविधा देने में हमने जाति और मजहब नहीं देखा।

विकास नई आकांक्षाओं को जन्म देता है। आज जब नागरिकों को सुविधाएं मिल रही हैं तो उनका भरोसा भी बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है।

भाजपा की संस्कृति रही है कि अगर किसानों की कोई समस्या हो तो उसका स्थायी समाधान निकाला जाए। लेकिन सपा, बसपा ने तो चीनी मिलें ही बंद करा दी ताकि गन्ना किसान यह न कह सके कि उसकी फसल नहीं बिक रही।

यूपी की जनता भाजपा और NDA की जीत का चौका मारने के लिए आगे बढ़ रही है। जो लोग सोचते हैं कि यूपी के लोग बंट जाएंगे। उन्हें जवाब देने के लिए यूपी के लोग आज फिर पोलिंग बूथ पर लंबी लंबी कतार लगाकर खड़े हैं।

कोई भी देश हो, कोई भी प्रदेश हो, अगर उसे आगे बढ़ना है, तो लोगों को एकजुट होना ही होता है। भारत और यूपी के तेज विकास के लिए हम सभी का एकजुट बने रहना, हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत जरूरी है।

Related Articles

Back to top button