मुरादाबाद में एक गवर्मेंट इंटर कॉलेज की महिला प्रिंसिपल को हटाए जाने से उनके समर्थन में स्कूल के सैकड़ों बच्चें अपने हाथों में अपनी मांगे लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर पहुँच गए और जमकर हंगामा काटा,इन छात्र-छात्राओं की मांग थी कि उनकी प्रिंसिपल को वापस लिया जाए, इन छात्र-छात्राओं ने घण्टो तक हंगामा मचाया है।
दरअसल आज पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुर कला स्थित राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रिंसिपल की नियुक्ति वापस उन्हें के स्कूल में करने की मांग उठाई है।
आपको बताते चले हाल ही में स्कूल की प्रिंसिपल बबिता का ट्रान्सफर किसी अन्य स्कूल में कर दिया गया है। जिसे लेकर पूरे स्कूल के बच्चो में गुस्सा व्याप्त है।उनका गुस्सा आज विरोध प्रदर्शन के रूप में फूट कर सड़क पर आ गया और इन छात्र -छात्राओं ने अपने हाथों में नारे और अपनी मांगे लिखे पोस्टर लेकर खूब हंगामा काटा।
इन बच्चो का कहना है कि जिस समय बबिता मेडम यहाँ आई थी। बच्चो की संख्या 100 के नीचे थी अब 5 सौ से भी ज्यादा बच्चें पढ़ रहे है। इसका पूरा श्रेय बबिता मेडम को जाता है। लेकिन अब उनका ट्रान्सफर किसी दूसरे स्कूल में कर दिया गया है जो ठीक नही है।