Desk : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. प्रदेश में एक बार फिर 11 आईएएस अधिकारियों को ट्रांसफर लेटर मिला है. इन आईएएस अफसरों के तबादले आज देर शाम किए गए है. इन तबादलों के पीछे सरकार की मंशा है की सरकारी काम काज को और तेज़ी से किया जा सके. कुछ दिन पहले ही 59 पीसीएस अधिकारीयों के और 11 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए थे.
लखनऊ
— भारत समाचार (@bstvlive) June 28, 2022
➡यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले
➡प्रेम प्रकाश मीणा ACEO यूपीसीडा
➡प्रेरणा शर्मा ACEO ग्रेटर नोएडा
➡घनश्याम मीना नगर आयुक्त फिरोजाबाद
➡सुधीर कुमार सीडीओ अंबेडकरनगर
➡ज्ञानेंद्र सिंह संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी जल निगम
➡गजल भारद्वाज नगर आयुक्त सहारनपुर pic.twitter.com/40EP9yhn7o
आज हुए तबादलों में प्रेम प्रकाश मीणा ACEO यूपीसीडा, प्रेरणा शर्मा ACEO ग्रेटर नोएडा, घनश्याम मीना नगर आयुक्त फिरोजाबाद, सुधीर कुमार सीडीओ अंबेडकरनगर, ज्ञानेंद्र सिंह संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी जल निगम बनाए गए है.
गजल भारद्वाज नगर आयुक्त सहारनपुर, नंद किशोर कलाल सीडीओ रामपुर, पूर्ण वोहरा सीडीओ बिजनौर, महेंद्र प्रसाद अपर आयुक्त मेरठ, अनिल कुमार प्रबंध निदेशक यूपी SC वित्त एवं विकास निगम, खेमपाल सिंह अपर आयुक्त,अपर निबंधक सहकारिता बनाए गए हैं.