UP: PET परीक्षा में बड़े स्तर पर सेंधमारी, STF ने सरगना समेत कई जिलों से सॉल्वर किए गिरफ्तार

एसटीएफ ने उन्नाव , बांदा, वाराणसी , प्रतापगढ़ , प्रयागराज से सॉल्वर गिरफ्तार किए हैं। गैंग का सरगना समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

यूपी एसटीएफ को PET परीक्षा में नकल गिरोह से जुड़ी हुई बड़ी सफलता हांथ लगी है। एसटीएफ द्वारा यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग करने वाले मुन्नाभाई व सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उन्नाव , बांदा, वाराणसी , प्रतापगढ़ , प्रयागराज से सॉल्वर गिरफ्तार किए हैं।

एसटीएफ द्वारा गैंग का सरगना दीपक कुमार , अजय कुमार , जितेंद्र कुमार , पंकज कुमार और सुजीत कुमार को प्रदेश के अलग अलग जनपद से गिरफ्तार किया है।

यूपीएसएसएससी पीईटी परिक्षा आज और कल यूपी के जिलों में आयोजित की जा रही है। इसके लिए पूरे यूपी के 35 जिलों में कुल 1058 सेंटर बनाए गए हैं। 24,744 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। परीक्षा दो पालियों में करवाई जा रही है। पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक है। सभी परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की चीटिंग रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया है। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिए गए हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि सेंध रोकने के लिए एसटीएफ ने भी जाल बिछाया हुआ था।

UP STF द्वारा PET परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग करने वाले मुन्नाभाई एवं सॉल्वर गिरफ्तार किए गए

  1. सुजीत कुमार पुत्र श्याम बहादुर
    Roll No 00445447 Reg No 30304816988 परीक्षा केंद्र – माउंट लिटेरा जी स्कूल उन्नाव
  2. पंकज कुमार मौर्य पुत्र राम लखन मौर्य Roll No 00034181
    Reg No 30323819569 परीक्षा केंद्र – भगवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज, चिल्ला रोड, बाँदा
  3. जितेंद्र कुमार वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा Roll No 00715239 Reg No 30317886367 परीक्षा केंद्र – सुधाकर महिला इण्टर कॉलेज, खजुरी पाण्डेयपुर, वाराणसी
  4. दीपक कुमार पटेल पुत्र जीतलाल पटेल निवासी मण्ड़ल भसऊ, कोराही, प्रतापगढ़ (पूरे गिरोह का सरगना)
  5. अजय कुमार पटेल उर्फ गामा पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी जगदीशपुर मेदी सौराव प्रयागराज.

Related Articles

Back to top button