UP: मुरादाबाद के अभिनव चौधरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, दी गई एक लाख की राशि, PM Modi ने किया संवाद

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कांठ विधानसभा के रहने वाले छात्र अभिनव चौधरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभिनव चौधरी से संवाद किया गया। अभिनव चौधरी वर्तमान में नवोदय विद्यालय बेंगलुरु में कक्षा 12 में पल रहे हैं, लगातार उनके द्वारा पढ़ने-लिखने के इच्छुक छात्रों को बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स साइट बनाई गई है,जिससे जरूरतमंदों को फ्री में किताबें मुहैया कराई जा रही है।

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कांठ विधानसभा के रहने वाले छात्र अभिनव चौधरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभिनव चौधरी से संवाद किया गया। अभिनव चौधरी वर्तमान में नवोदय विद्यालय बेंगलुरु में कक्षा 12 में पल रहे हैं, लगातार उनके द्वारा पढ़ने-लिखने के इच्छुक छात्रों को बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स साइट बनाई गई है,जिससे जरूरतमंदों को फ्री में किताबें मुहैया कराई जा रही है।

जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज छात्र के परिजनों ने और छात्र ने बात की है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभिनव चौधरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसके साथ ही ₹100000 की राशि भी अभिनव चौधरी को दी गई है।

मुरादाबाद के रहने वाले अभिनव चौधरी भी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में से एक हैं जिनसे प्रधानमंत्री ने संवाद किया। अभिनव वर्तमान में बेंगलुरु में आइआइटी की तैयारी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अभिनव के पिता जगवीर सिंह परिवार के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रधानमंत्री से होने वाले वर्चुअल संवाद में वे एनआईसी के जरिए इसमें शामिल हुए। बाल संरक्षण अधिकारी शिवांगी शर्मा ने बताया कि पुरानी किताबों की मदद से गरीब बच्चों को पढ़ाई में मदद संग कई काम में मदद करने पर उनका चयन किया गया।

Related Articles

Back to top button