UP : ढाबे पर खाना खाते समय दबंगों ने प्रॉपर्टी डीलर की कर दी हत्या, घटना से इलाके में मचा हड़कंप

यूपी के कौशांबी जिले में होटल (ढाबे) पर खाना खा रहे हैं एक प्रॉपर्टी डीलर कि बीती रात हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर बचान यादव अपनी ससुराल में रहकर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था।

पिपरी थाना इलाके के अस रावल कला गांव में प्रॉपर्टी डीलर बचान यादव का ससुराल भी है और ननिहाल भी है। शाम को कामकाज से लिपटकर ढाबे पर बैठकर खाना खा रहा था तभी अज्ञात लोग आए और सर मारपीट करने लगे और लाठी डंडे से सर पर मार कर उसको घायल कर मौके से फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

परिजनों की तहरीर पर परिजनों ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर लेकर एफ आई आर दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। प्रॉपर्टी डीलर बचन यादव कोखराज थाना इलाके का रहने वाला है और अपनी ससुराल में रहकर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था हत्या की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया और उनके परिजन रोने पीटने लगे फिलहाल पोस्टमार्टम होने के बाद शव को कोखराज भेज दिया गया है अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

Related Articles

Back to top button
Live TV