Upcomming Movies: जनवरी माह में ये फ़िल्में मचाएंगी बॉक्स ऑफिस पर धूम, कुत्ते, पठान का फैंस कर रहे इन्तजार !

एक बार फिर अपनी फिल्म को लेकर आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंधना भी नजर आएँगी। यह पहली बार हैं जब...

ताज़ा खबर –

डायरेक्टर हिमांक गौर के द्वारा निर्देशित फिल्म ताजा खबर को 6 फरबरी को डिजनी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म में भुवन बाम, श्रिया पिलगांवकर, जे.डी. चक्रवर्ती प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में भुवन बाम ने वसंत गावड़े का किरदार निभाया हैं। जो नौकरी के नाम पर शौचालय में काम करते हैं। वो अपनी लाइफ को बदलना चाहता हैं। वो मानता हैं कि उसे आगे होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही पता चल जाता हैं। वो जैसे कि किसी मुद्रा में आने वाला उछाल, और वह अपनी इसी क्षमता का प्रयोग करके अपनी किस्मत बदलना चाहता हैं। मगर इस जद्दोजहत में वो गलत हाथो में लग जाता हैं। इसी के इर्द गिर्द घूमती है इसकी कहानी।

वारिसु –

थलपति विजय एक बार फिर अपनी फिल्म को लेकर आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंधना भी नजर आएँगी। यह पहली बार हैं जब दोनों की एक परदे पर केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। फिल्म में अभिनेता विजय का किरदार निभा रहे हैं। जो एक खुशदिल और हमेशा मस्ती में रहने वाला इंसान हैं। लेकिन उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी लाइफ बदल जाती हैं। वहां से कहानी एक अलग रास्ता पकड़ लेती हैं। फिल्म में हालाँकि अभिनेता की पिछली फिल्म बीस्ट ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया था।

लकड़बग्घा –

विक्टर मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म लकड़बग्घा में अंशुमन झा ने अर्जुन बक्शी नाम के लड़के का किरदार निभाया हैं। जो जानवरों से प्यार करता हैं। अवैध पशु व्यापार के मुद्दे पर आधारित अंशुमन झा स्टारर लकड़बग्घा 13 जनवरी को रिलीज़ होगी। हिंदी फिल्म, जिसमें रिद्धि डोगरा और मिलिंद सोमन भी हैं, का प्रीमियर 28 दिसंबर को 28 वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ।

कुत्ते –

करोड़ों में पैसा. मुंबई की एक बरसाती रात और कुछ लोग. ये सब आपस में कैसे जुड़े हैं, ये जानने के लिए आपको ‘कुत्ते’ देखनी होगी। नसीरुद्दीन शाह, तबू, अर्जुन कपूर, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज जैसे एक्टर्स की वजह से ही ये फिल्म देखने लायक बनती है। लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित इस फिल्म को आसमान और विशाल भारद्वाज ने लिखा है। विशाल ने गुलजार के गीतों के साथ फिल्म का संगीत भी तैयार किया है।

पठान –

करीब पांच साल बाद शाहरुख बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं. बीच-बीच में वो ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी दिखे, लेकिन वो सिर्फ कैमियो थे. ‘पठान’ यशराज स्पाई यूनिवर्स की ही फिल्म है. इसके अंतर्गत ‘टाइगर’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों के किरदार एक ही दुनिया में आएंगे। बाकी ‘पठान’ का टीज़र देखकर लग रहा है कि फिल्म में शाहरुख एक जासूस बने हैं. दीपिका का किरदार उनकी मदद करेगा और जॉन कहानी के विलेन हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV