
फतेहपुर. फतेहपुर जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है । ताजा मामला खागा कोतवाली के हरदो गांव का है । जहां मामूली विवाद में ट्यूबेल में बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया । वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है । वहीं वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक टार्च और कुल्हाड़ी बरामद की है।
वहीं परिजनों की माने तो पुलिस गस्त के दौरान गई थी, कि तभी निजी नलकूप से लगभग 100 मीटर दूर सड़क पर वृद्ध का खून से लतपथ शरीर पड़ा हुआ दिखाई दिया । पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए मामले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है ।
बता दें कि हरदो गांव के रहने वाले मृतक रामफल सिंह के पास पांच बीघे उपजाऊ भूमि है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय व इनके परिवार के खेत रामफल सिंह बटाई पर लिए थे। बड़े भीट बाबा देवस्थान के नजदीक निजी नलकूप है, जहां पर रामफल सिंह रुककर फसलों की निगरानी करते थे। मंगलवार रात ट्यूबवेल में रुके रामफल सिंह को इनका नाती जीतेंद्र सिंह भोजन दे गया। खाना खाकर वह ट्यूबवेल में रूककर वहीं सो गए, जबकि नाती लौट आया। रात में 11 बजे करीब पुलिस फोर्स निजी नलकूप की ओर पुलिस गस्त में गई थी। पुलिसकर्मियों ने सड़क पर रामफल सिंह का रक्तरंजित शव देखा, वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।