बच्चा चोरी की घटनाओ पर बोले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, अफवाहों पर न दे ध्यान पुलिस कर रही अपना काम

यूपी में बच्चा चोरी की घटनाएं इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। उसी गंभीरता को देखते हुए एडीजी कॉनून व्यवस्था प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है।

लखनऊः यूपी में बच्चा चोरी की घटनाएं इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। उसी गंभीरता को देखते हुए एडीजी कॉनून व्यवस्था प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है। बच्चा चोरी के गैंग को लेकर एडीजी ने कहा कि प्रदेश में कोई कोई बच्चा चोरी का गैंग काम नहीं कर रहा है। आगे उन्होने कहा कि बच्चा चोरी को लेकर महज अफवाह फैलाई जा रही है।

एडीजी कॉनून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि जिन जनपदों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, वहां पर पुलिस की टीम काम कर रही है। उन्होने कहा कि जिन जगहों पर ऐसी घटनाएं हुई है वहां पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, सीनियर अधिकारियों को खुद मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है।

बच्चा चोरी की अफवाहों को देखते हुए एडीजी ने कहा कि हम संभ्रात लोगो के साथ बैठक कर रहे है। अफवाहों पर लगाम लगाई जाए इसलिए पुलिस व्हीकल से एनाउंसमेंट किये जा रहे है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में ग्राम प्रधानों व ग्राम पहरियो से वार्ता की गई है। उन्होने कहा कहा कि अगर कही पर ऐसी घटना सुनाई दे तुरंत 112 को सूचना दे। 112 को ऐसी घटनाओं पर रिस्पॉन्स टाइम के अंदर पहुचने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश में ऐसी अफवाहें न फैले इसको लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे है।

Related Articles

Back to top button
Live TV