वाराणसी शहर में खुदाई देख परेशान हुए नगर विकास मंत्री, बिना डीएम के परमिशन सड़क की खुदाई पर लगाया रोक

जनपद में होने वाले G -20 सम्मेलन की बैठक की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे यूपी के...

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल, वाराणसी

वाराणसी। जनपद में होने वाले G -20 सम्मेलन की बैठक की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे यूपी के नगर विकास मंत्री शहर में सड़को की खुदाई देख हैरान रहे। नगर विकास मंत्री एके शर्मा गुरुवार अपने समीक्षा बैठक से पहले तैयारियों का जायजा लेने आलाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल और जी -20 सम्मेलन में आने वाले डेलीगेट्स के रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के लिए मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया।

बिना परमिशन सड़क खुदाई पर होगी कार्रवाई

गुरुवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ नगर विकास मंत्री ने समीक्षा बैठक किया। जी-20 सम्मेलन के तहत होने वाली बैठक की तैयारियों के कार्यों को समय से पूरा करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में बिना जिलाधिकारी के परमिशन के कोई भी विभाग सड़क की खुदाई नहीं करेगा। यदि सड़क की खुदाई करनी है,तो उक्त विभाग को जिलाधिकारी से परमिशन लेना होगा। कोई विभाग बिना अनुमति यदि सड़क की खुदाई करता है, तो विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। वही बैठक में शामिल विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दिशा – निर्देश दिए गए।

विश्व समुदाय को करवाएंगे भव्य और दिव्य काशी का दर्शन : एके शर्मा

समीक्षा बैठक के पश्चात एके शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 11 जून से 13 जून तक जी-20 की बैठक वाराणसी में होने जा रही है। जिसमें डेवलपमेंट से जुड़े हुए विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि और मंत्री शामिल होंगे। ऐसे में बैठक को लेकर किया तैयारियां हैं और क्या बेहतर तैयारी किया जा सकता है इसको देखने के लिए वाराणसी आया हूं। G- 20 सम्मेलन को लेकर बहुत सारे काम हुए हैं, काफी मेहनत किया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हम विश्व समुदाय को काशी का बहुत ही दिव्य, भव्य और अलौकिक दर्शन करवाएंगे।

Related Articles

Back to top button