Honor Killing: झूठी शान की खातिर परिजनों ने प्रेमी युगल को उतारा मौत के घाट, इलाके में मची सनसनी

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक प्रेमी युगल को अपने प्यार की कीमत जान दे कर चुकानी पडीं। उनका प्यार परिजनों को इतना बुरा लगा कि झूठी शान की खातिर लड़की के परिजनों ने दोनों की हत्या कर शव को ठिकाने भी लगा दिया। परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख यह कदम उठाया जिसके बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।

Desk: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक प्रेमी युगल को अपने प्यार की कीमत जान दे कर चुकानी पडीं। उनका प्यार परिजनों को इतना बुरा लगा कि झूठी शान की खातिर लड़की के परिजनों ने दोनों की हत्या कर शव को ठिकाने भी लगा दिया। जिसके बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब हॉनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया। प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देख कर लड़की के परिजनों ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद लड़की अमीना के शव को दफ्न कर युवक अंकित के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया।

18 वर्षीय अंकित का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में मिलने के बाद पुलिस को सूचना दि गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने मौके पर पहुंच कर छानबीन कर लड़के के घर पहुंचे तो मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि अंकित गांव के मुजीबुल्लाह नाम के व्यक्ति के घर ट्रैक्टर चलाता था, अंकित घटना वाले दिन मजीबुल्लाह के घर गया हुआ था। रात में वह घर से निकला था और उसके बाद से वापस नहीं आया फोन भी बंद था।

अंकित का मजीबुल्लाह की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस जब ट्रैक्टर मालिक के घर गई तो पता चला की उनकी लड़की की भी बीती रात मौत हो गई थी, जिसे कब्रिस्तान में दफन कर परिजन फरार हो चुके थे। घटना के उपरांत मृतक अंकित के परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों की हत्त्या की गई है।

पुलिस के उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देश पर किशोरी के दफन शव को कब्रिस्तान से बाहर निकाला गया, शव को देखेने के दौरान दिखा कि किशोरी के शरीर पर भी चोट के निशान है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीँ गाँव मे तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दी गयी है।

घटना के बावत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि ग्राम पड़रिया चेत सिंह में दो शव मिले हैं एक लड़का और एक लड़की का,इस प्रकरण में प्रेम प्रसंग की बात बतायी गयी है,दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है इसमे विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button