Uttarakhand: विधानसभा बजट सत्र 13 मार्च से होगा शुरु, CM धामी बोले- जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप होगा बजट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण में पेश किए जाने वाले बजट को लेकर राज्य की जनता को आश्वस्त किया है, कि इस बार का बजट उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप होगा।

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण में पेश किए जाने वाले बजट को लेकर राज्य की जनता को आश्वस्त किया है, कि इस बार का बजट उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप होगा। इस बजट में स्टेकहोल्डर से लेकर विशेषज्ञों तक के सुझाव शामिल किए गए हैं और राज्य सरकार ने जो अपना लक्ष्य निर्धारित किया है कि राज्य की जीएसडीपी को बढ़ाया जाए तो उसे बढ़ाने का काम धामी सरकार की तरफ से किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बजट के जरिये राज्य के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा और जनहित की योजनाओं को विराट रूप देने का काम किया जाएगा।

बजट सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भराडीसैंण में सभी नोडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं जायजा लिया। उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी एवं अधिकारियों के आवास, हैलीपैड एवं बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण भी किया। भराडीसैंण में आगामी 13 से 18 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र होना है।

जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, आवास, भोजन, पेयजल, विद्युत, वाहन, साफ सफाई आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाए। सत्र के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किसी भी दशा में ना किया जाए। उन्होंने कहा कि बजट सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नही होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button