Uttarakhand : कांग्रेस नेता हरीश रावत का बड़ा बयान, बोले- मैं तो जेठानी, चलो देवरानियां जागी तो सही

उत्तराखंड में कांग्रेस के नेताओं का आपस में ही वार पलटवार का सिलसिला जारी है. पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत को कठघरे में खड़ा किया था और कहा था कि उन्हे पार्टी के प्रति गंभीर होने की जरूरत है. हरक सिंह रावत का कहना था कि हम ऐसे पड़ाव पर हैं जहां गंभीरता जरुरी है.

Desk : उत्तराखंड में कांग्रेस के नेताओं का आपस में ही वार पलटवार का सिलसिला जारी है. पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत को कठघरे में खड़ा किया था और कहा था कि उन्हे पार्टी के प्रति गंभीर होने की जरूरत है. हरक सिंह रावत का कहना था कि हम ऐसे पड़ाव पर हैं जहां गंभीरता जरुरी है.

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर आज पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिश रावत ने पलटवार किया और कहा कि मैं तो जेठानी, चलो देवरानियां जागी तो सही. उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन बेहद मजबूत है. विपक्ष कमजोर है निराश है’ जैसी बातें गलत हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ऐसी बातें तो भाजपा को करनी चाहिए राजनीति में चलते ही टोटके हैं यदि किसी को जरूरत हो तो मुझसे आकर ले जाए. टोटके राजनीति का ही हिस्सा होते हैं.

Related Articles

Back to top button