Uttarakhand: डेंगू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दून मेडिकल कॉलेज में बनाया गया अलग वॉर्ड

उत्तराखंड में डेंगू की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है हालांकि राजधानी देहरादून के दून चिकित्सालय में अभी तक डेंगू का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है। वहीं राजधानी देहरादून के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज दून मेडिकल कॉलेज में डेंगू को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

देहरादून. उत्तराखंड में डेंगू की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है हालांकि राजधानी देहरादून के दून चिकित्सालय में अभी तक डेंगू का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है। वहीं राजधानी देहरादून के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज दून मेडिकल कॉलेज में डेंगू को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

चिकित्सालय के सीएमएस डॉ केसी पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए दून चिकित्सालय में डेंगू के मरीजों के लिए बीस बेड का अलग वार्ड बनाया गया है। जहां पर डेंगू के मरीजों का इलाज किया जाएगा।

सीएमएस डॉ केसी पंत ने कहा दून मेडिकल कॉलेज की तरफ से डेंगू को लेकर सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं साथ ही समुचित मात्रा में दवाइयां एवं संसाधन उपलब्ध हैं उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में जो भी मरीज अपना इलाज करवाने आ रहे हैं उन्हें डेंगू के प्रति जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है।

डॉक्टर की सलाह के बिना न लें दवाएं

विशेषज्ञों की मानें तो तेज बुखार, सिर में तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों (बदन) और जोड़ों में दर्द, स्वाद का पता न चलना, भूख न लगना, छाती पर खसरे जैसे दाने, चक्कर आना, जी घबराना और उल्टी आना डेंगू के लक्षण हैं। लोग डॉक्टरी सलाह पर ही दवाएं लें।

Related Articles

Back to top button