Uttarakhand : भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, सड़के बंद और बिजली पानी ठप

लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगो के सामने तमाम दिक्कते बढ़ती जा रही है. कई जगह लिंक मोटर मार्ग बन्द हो चुके है तो कुछ गाँव ऐसे है जहा बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गयी है. विकास खंड अगस्तमुनिन की ग्राम पंचायत कमसाल, ऐंटा, पवननगर, धार, गणेशनगर आदि गांवो की पेयजल योजनाऐं ध्वस्त हो चुकी है.

रुद्रप्रयाग : लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगो के सामने तमाम दिक्कते बढ़ती जा रही है. कई जगह लिंक मोटर मार्ग बन्द हो चुके है तो कुछ गाँव ऐसे है जहा बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गयी है. विकास खंड अगस्तमुनिन की ग्राम पंचायत कमसाल, ऐंटा, पवननगर, धार, गणेशनगर आदि गांवो की पेयजल योजनाऐं ध्वस्त हो चुकी है.

यहाँ बरसाती गदेरो के उफान पर आने से पेयजल योजना मलबे से जगह जगह टूट गई जिसे कई गावो मे पानी ला संकट गहरा गया है. वही जिला मुख्यालय के नजदीकी गाँव नरकोटा मे विद्युत लाइन के उपर पेड़ गिरने से लाइन टूट गयी, जिसके बाद लगभग बारह घण्टे बाद आपूर्ति सुचारु की गयी.

बजीरा मे ऊपर ममणी जखोली मोटर मार्ग का हिस्सा टूटने से मयाली घनसाली मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया वाहन दोनो तरफ से फँस चुके है स्लाईडिंग के चलते जलसंस्थान की पाईप भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिस कारण से ऊपर से सारा मलबा पानी के बहाव से नीचे आ रहा है. ऐसी ही कई जगहो ऐसी स्थिति बनी हुई है. उधर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा है कि बारिश के कारण जगह जगह इस प्रकार की समस्याएं सामने आ रही हैं. हर जगह संबंधित एजेंसियों को तत्काल कार्यवाही ले आदेश दिए गए हैं, साथ ही राजस्व टीमों से नुकसान का पूरा ब्यौरा लिया जा रहा. लोगों को किसी की प्रकार की दिक्कते ना हों इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

Related Articles

Back to top button