
Desk : चुनाव के दौरान भाजपा ने सामान नागरिकता कानून को लेकर वादा किया था और कहा था की प्रदेश में भाजपा की सर्कार बनते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जायेगा. अब इसको लेकर उत्तराखण्ड सरकार तैयारी में है. आज भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने के उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे और UCC की बैठक में हिस्सा लिया.
बैठक की समाप्ति के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बाते कहीं, उन्होंने कहा कि हमने 12 फरवरी को UCC लाने की घोषणा की थी,विधानसभा चुनाव के बाद हमने एक समिति बनाई समिति ने UCC को लेकर आज पहली बैठक की है 60 साल शासन करने वालों ने बांटने का काम किया है,कमेटी की रिपोर्ट को हम लागू करने का काम करेंगे.
गौर हो कि इस बैठक की अध्यक्षता रंजना देसाई ने की. कमेटी के इस बैठक में UCC के प्रारूप, कैसे लागू किया जाए पर मंथन हुआ, ये UCC की पहली बैठक थी. देसाई ने बताया कि कमिटी की बैठक अब आगामी 14-15 जुलाई को होगी.