Uttarakhand: चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जल्द, फोन कॉल और व्हाट्सएप से कर भी सकेंगे आवेदन

उत्तराखंड की धामी सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। धामी सरकार का प्रयास है कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी किस्म की दिक्कतें ना हों। चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जल्द शुरु होंगे। इसी माह ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएगा। क्षमता के हिसाब से श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति है।

देहरादून. उत्तराखंड की धामी सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। धामी सरकार का प्रयास है कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी किस्म की दिक्कतें ना हों। चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जल्द शुरु होंगे। इसी माह ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएगा। क्षमता के हिसाब से श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति है।

चार धाम यात्रा को लेकर सरकार के स्तर पर तैयारियां जोरों शोर से चल रही हैं। वहीं चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन मैंडेटरी होगा, फोन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके साथ ही तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए उत्तराखंड के सभी विभाग आपस में समन्वय और सामंजस्य बनाकर चलेंगे ताकि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी किस्म की दिक्कतें ना हों ।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने यह भी कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान हेलिसर्विसेज व्यवस्थाएं भी पूर्व की तरह संचालित रहेंगी, हालांकि बुकिंग और अन्य संबंधित कार्यवाही सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के तहत होगा, लेकिन हेलिसर्विसेज के दौरान चारधाम दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और उनकी चारधाम यात्रा सुगम और सरल हो, इसके लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी हेलीपैड्स पर पर्यटन विभाग की ओर से एक अधिकारी को तैनात किया जाएगा ताकि तीर्थयात्रियों को सुगमता से चारधाम की यात्रा कराई जा सके।

Related Articles

Back to top button
Live TV