
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का सीतकालीन सत्र चल रहा है. जिसका आज दूसरा दिन था. आज सदन मे कई मुद्दों पर पक्ष औृर विपक्ष में जमकर बहस हुई. इस सत्र में कई विधयकों को सदन की पटल पर रखा गया. इन विधयकों में से 9 विधयकों को मंजूरी मिली है. इसमें से कई विधयकों पर लंबे इंतजार के बाद मंजूरी मिली है.
देहरादून
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 30, 2022
➡उत्तराखंड विधानसभा में 9 विधेयक पास
➡विनियोग विधेयक अनुपूरक बजट पास
➡ध्वनि मत से सदन में अनुपूरक बजट पास
➡सदन में 9 विधेयकों पर लगी मुहर
➡सिविल न्यायालय विधेयक 2022 पास
➡उत्तराखंड दुकान एवं स्थापन संशोधन विधेयक पास#Dehradun pic.twitter.com/eRYus7Tb0y
आज सत्र का दूसरा दिन था. सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरु हुई. इस सत्र में कई विधयकों को पटल पर रखा गया जिसपर पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई. बहस के बाद से सदन में 9 विधयकों को मंजूरी मिली है. सरकार का कहना है ये सभी महत्वपूर्ण विधयक है और इससे प्रदेश वासियों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. जो विधेयक पास हुए हैं उनकी सूची निम्मवत है-
- उत्तराखंड विधानसभा में 9 विधेयक पास
- विनियोग विधेयक अनुपूरक बजट पास
- ध्वनि मत से सदन में अनुपूरक बजट पास
- सदन में 9 विधेयकों पर लगी मुहर
- सिविल न्यायालय विधेयक 2022 पास
- उत्तराखंड दुकान एवं स्थापन संशोधन विधेयक पास
- पेट्रोलियम विवि संशोधन विधेयक सदन में पास
- उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक पास
- भारतीय स्टांप (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक भी पारित
- उत्तराखंड माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक पास
- उत्तराखंड कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध विधेयक पारित
- उत्तराखंड जिला योजना समिति (संशोधन) विधेयक पारित
- उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2022 पास
- हरिद्वार विश्वविद्यालय विधेयक 2022 को भी हुआ पारित
- नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास (संशोधन) विधेयक पारित
- उत्तराखंड विशेष क्षेत्र (संशोधन) विधेयक 2022 भी पारित
- महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण का विधेयक भी पास