Uttarakhand: भर्ती में हो रहे घोटालों पर छात्रों का फूटा गुस्सा, बड़ी संख्यां मे छात्र कर रहे प्रदर्शन

यूकेपीएससी, यूकेट्रिपलएससी सहित कई परीक्षाओं में धांधली के विरोध मैं छात्रों को साथ कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी धरने पर बैठ गये ।

यूकेपीएससी, यूकेट्रिपलएससी सहित कई परीक्षाओं में धांधली के विरोध मैं छात्रों को साथ कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी धरने पर बैठ गये । उत्तराखण्ड में परीक्षा घोटालों के विरोध में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैंयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सरकार के सामने पांच सूत्रीय मांगे रखी हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड समेत अन्य सरकारी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आये हैं। परीक्षा घोटालों को लेकर अल्मोड़ा में छात्र-छात्राओं ने मुखर होकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की। चौद्यानपाटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैंयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने एकत्र होकर भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा कराने की मांग की है।

गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सरकार से भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने,परीक्षाओं को घोटालों से बचाने के लिए मजबूत और निष्पक्ष निगरानी तंत्र बनाने, यूकेएसएसएससी परीक्षा में ईमानदारी से चयनित युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति देने और भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं से पूर्व घोटालों में लिप्त युवाओं का नाम सार्वजनिक करने और उन्हें सरकारी नौकरी की आगामी सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button