
कालाढूंगी। गाजियाबाद से उत्तराखंड घूमने आए एक पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उत्तराखंड घूमने आए 6 लोग निजी रिसोर्ट में ठहरे हुए थे। जहां पर्यटक विपिन शर्मा की अचानक तबियत बिगड़ गई। ऑनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है जहां ह्रदय गति रुकने से विपिन शर्मा ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है, ग़ाज़ियाबाद से 6 लोगों का ग्रुप उत्तराखंड घूमने आए हुए थे। ये लोग कोटाबाग के ग्रामसभा स्यात के एक निजी रिसोर्ट मैं ठहरे हुए थे जिसमें अचानक से ग्रुप के एक सदस्य विपिन शर्मा की तबियत खराब हो गयी जिसको साथियो द्वारा आनन फानन मैं उपचार दिलाने की कोशिश की। जिसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग लाया गया जहाँ चिकित्सक ऋषभ जोशी ने विपिन शर्मा को उपचार देने की कोशिश की गई लेकिन ह्रदय गति रुकने से विपिन शर्मा ने दम तोड़ दिया।
वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ऋषभ जोशी ने बताया कि विपिन शर्मा के अस्पताल पहुँचने से पूर्व ही उनकी ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी, और साथ ही बताया कि विपिन शर्मा के साथियों द्वारा उनको प्राथमिक उपचार के लिए निजी मेडिकल स्टोर से उपचार किया था। जिसके बाद वो उन्हें हॉस्पिटल लाए थे। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।