बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का एक साल पूरा, दुल्हन की तरह सजी काशी, भव्य और अद्भुत आयोजन की तैयारी

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का एक साल पूरा हो गया है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण वर्षगांठ पर आज भव्य और अद्बभुत आयोजन होगा। आयोजन को लेकर विश्वनाथ धाम परिसर में तैयारियां पूरी हो गई हैं। विश्वनाथ धाम आज धार्मिक-संस्कृति कार्यक्रम से सराबोर होगा।

वाराणसी. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का एक साल पूरा हो गया है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण वर्षगांठ पर आज भव्य और अद्बभुत आयोजन होगा। आयोजन को लेकर विश्वनाथ धाम परिसर में तैयारियां पूरी हो गई हैं। विश्वनाथ धाम आज धार्मिक-संस्कृति कार्यक्रम से सराबोर होगा।

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण वर्षगांठ कार्यक्रम की भव्य तैयारी है। योगी सरकार के निर्देश पर मंदिर प्रशासन की ओर से काशी विश्वनाथ धाम धार्मिक-संस्कृति कार्यक्रम से सराबोर होगा।

बाबा विश्वनाथ का धाम वेदमंत्रों से गूंजेगा। कई संत, महात्मा और धर्माचार्य भी इस आयोजन के साक्षी बनेंगे। बता दें, 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण किया गया था।

विश्वनाथ धाम में 100 करोड़ के चढ़ावे का बना रिकॉर्ड

काशी विश्वनाथ धाम में महादेव के भक्तों ने रिकॉर्ड बनाया है। काशी विश्वनाथ धाम में 100 करोड़ से अधिक का चढ़ावा आया है। विश्वनाथ धाम में पहले साल में भक्तों ने 100 करोड़ से अधिक चढ़ावा चढ़ाया है। नकदी समेत 60 किलो सोना, 10 किलो चांदी और 1500 किलो तांबा भी शिव भक्तों ने चढ़ाया है। मंदिर प्रशासन की आय में हुई 500% की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं 7.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये हैं।

Related Articles

Back to top button