बरसात में हरी सब्जियों के बढ़ रहे भाव, प्याज निकाल रहा आँसू…तो मिर्च ने भी दिखाए लाल तेवर !

सब्जी दुकानदारों का कहना है कि बारिश अधिक होने के चलते अभी सब्जियों के भाव और बढ़ने के आसार हैं. भारी बारिश के चलते सब्जियों का उत्पादन कम हो रहा है, जिसकी वजह से मंडी व फुटकर बाजार में सब्जियां कम पहुंच रही हैं.

लखनऊ; भारी बारिश के चलते सब्जियों के उत्पादन में कमी हुई है, जिसके चलते भाव भी सातवें आसमान पर हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में सब्जियों के भाव ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है. सब्जियों के भाव में करीब 10 गुना की बढोत्तरी देखी जा सकती है. जिन सब्जियों के भाव बढ़े हैं उनमें हरी सब्जियां सर्वाधित हैं.

राजधानी में अदरख, टमाटर व हरी सब्जियों के दामों में भारी इजाफा हुआ है. अगर सब्जियों के भाव की बात करें तो टमाटर 160 के पार, अदरख 250, करेला 75 रुपये, परवल 110, हरी मिर्च 140 रुपये, भिंडी 50 रुपये, बैगन 75 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. सब्जी दुकानदारों का कहना है कि भाव बढने के चलते लोग कम सब्जियां खरीद रहे हैं. जिससे उनकी कमाई पर भी भारी प्रभाव पड़ा है.

दुकानदारों का कहना है कि बारिश अधिक होने के चलते अभी सब्जियों के भाव और बढ़ने के आसार हैं. भारी बारिश के चलते सब्जियों का उत्पादन कम हो रहा है. जिसकी वजह से मंडी व फुटकर बाजार में सब्जियां कम पहुंच रही हैं.

Related Articles

Back to top button