सोशल मीडिया पर छाया भाजपा विधायक का विडियो, मंच पर कान पकड़ कर उठक बैठक करते हुए वायरल…

आज यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। चौथे चरण की 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण के 9 जिलों की 59 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

वही, यूपी के जनपद सोनभद्र के विधानसभा 401 के भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे का कान पकड़ कर उठक बैठक करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि रावर्टसगंज के समीप भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन यानी बूथ लेवल एजेंट, बूथ अध्यक्ष और बुथ प्रभारी का सम्मेलन आयोजित किया गया था।

जिसमें भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे मंच से कार्यकर्ताओं के सामने कान पकड़कर उठक बैठक करते नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि प्रत्याशी कार्यकर्ताओं से 5 साल में हुई गलतियों के लिए माफी मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि 5 साल में कार्यकर्ताओं का फोन नहीं उठाने पर वह माफी मांग रहे हैं। मंच से प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बता दें कि बीते मंगलवार का यह वीडियो बताया जा रहा है।

बता दें, यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों में मतदान हो रहा है। जिसमें पीलीभीत,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव,रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में आज मतदान हो रहा है। चौथे चरण के 624 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। चौथे चरण में 2 करोड़ 12 लाख 90 हजार 564 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 14 लाख 3 हजार 306 पुरुष मतदाता है, 98 लाख 86 हजार 286 महिला मतदाता हैं। वहीं 972 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

Related Articles

Back to top button