
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हंसीन जहां का डांस करते वीडियो वायरल हुआ है। बेटी बेबो संग हसीन जहाँ डांस कर रहीं हैं। फैंस हसीन जहाँ के वीडियो पर तरह तरह के कमनेंट्स कर रहे हैं। हसीन जंहा को कई ट्रोल का भी सामना करना पड़ा है। शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के निवासी है।