विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की फोटो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दरअसल, साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच चल रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान कोहली ने जब अर्धशतक जड़ा तो वामिका मम्मी अनुष्का शर्मा की गोद में तालियां बजाती हुई नजर आईं। जिसके बाद वामिका की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। वामिका की वायरल फोटो पर अब विराट कोहली ने बयान जारी किया है।
अब विराट कोहली ने बेटी की तस्वीर वायरल होने को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी कर लिखा, कि हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई और वह लगातार शेयर की जा रही है। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हम पर ही है। विराट कोहली ने आगे लिखा कि बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। उम्मीद है कि वामिका की तस्वीर क्लिक नहीं होगी और ना ही छपेगी। इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू।
बता दें, इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका के साथ खड़ी दिख रही है। उसी वक्त कैमरा उनकी ओर गया। वामिका पिंक ड्रेस पहने अपनी मां अनुष्का की गोद में थीं। बता दें कि ये पहली बार है, जब विराट कोहली की बेटी वामिका की झलक देखने को मिली है। आपको बता दें, विराट और अनुष्का ने अपने फैंस और पत्रकारों से अपील की थी कि वह अपनी बेटी को अभी सोशल मीडिया की दुनिया से दूर रखना चाहते हैं, जबतक वह इन बातों को समझना शुरू नहीं कर देती है।