उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज, NDA के उम्मीदवार धनखड़ का विपक्ष के मार्गरेट से होगा मुकाबला

सत्ता पर विराजित पार्टी राजग के उम्मीदवार पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत लगभग सुनिश्चित लग रही है। वोटों के समीकरण की बात करें तो बीजेपी अपने दम पर ही जगदीप धनखड़ को चुनाव जिताने की स्थिति में है...

शनिवार को दिल्ली संसद भवन परिसर में आज सुबह 11 बजे से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू होगा। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के चयनित सदस्य वोट डालेंगे। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का मुकाबला विपक्ष के सयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से होगा।

सत्ता पर विराजित पार्टी राजग के उम्मीदवार पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत लगभग सुनिश्चित लग रही है। वोटों के समीकरण की बात करें तो बीजेपी अपने दम पर ही जगदीप धनखड़ को चुनाव जिताने की स्थिति में है. पार्टी के पास लोकसभा के 303 और वहीं राज्यसभा में 91 चयनित सदस्य हैं। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि अगर कोई बड़ी अड़चन नहीं आई तो धनखड़ को ही नया उपराष्ट्रपति चुना जायेगा। इस चुनाव की मतगणना आज ही संपन्न होगी।

बतादें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. उनके कार्यकाल के समाप्त होने से पहले नए उपराष्ट्रपति का चयन जरूरी है. उपराष्ट्रपति देश की तीनों सेनाओं जैसे जल सेना, थल सेना, व वायु सेना के डिप्टी सुप्रीम कमांडर होते हैं. इसके साथ ही राज्यसभा के सभापति का कार्यभार भी संभालते हैं।

Related Articles

Back to top button