वार पलटवारः केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बयान पर टिकैट का पलटवार, बोले मैं छोटा आदमी

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर अपने बयान के चलते विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने राकेश टिकैत पर हमला बोला। लखीमपुर स्थित कार्यालय पर केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमा बताया। उनका यह बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद राकेश टिकैत ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा “हो सकता है उनको मैं ऐसा ही लगता हूँ। हम छोटे आदमी हैं,वो बड़े लोग है। हम अपना काम जमीन पर करते है, हमको बयानों पर नहीं जाना है। राकेस टिकैत ने उनके बयान पर तंज कसते हुए कहा कि लड़का एक साल से जेल में बंद है, आदमी गुस्से में कुछ तो बोलेगा ही। राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर में गुंडाराज है,इनकी दहशत है, 120बी का मुजरिम खुला रहेगा तो दहशत रहेगी। इनको जिला बदर, स्टेट बदर करना चाहिए, ये लखीमपुर कांड की जांच को प्रभावित कर रहे।

अजय मिश्रा टेनी के कहा था कि राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ। दो कौड़ी का आदमी है वो। अजय मिश्रा टेनी ने वीडियो मे कहा कि राकेश टिकैत दो बार चुनाव लड़ा दोनो बार जमानत रद्द हो गई। इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है।

Related Articles

Back to top button
Live TV