व्हाट्सएप ने जारी किया नया फीचर, मैसेज भेजने के बाद भी एडिट कर सकेंगे मैसेज, जानें कैसे?

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए हाल में टेक्स्ट एडिट फीचर को रोल आउट कर रहा है.इसके अलावा ऐसे बहुत से फीचर्स है जो यूजर्स की प्राइवेसी को बनाएं रखने के लिए व्हाट्सएप आए दिन नया अपडेट या फीचर जारी करता रहता है

व्हाट्सएप के दुनियाभर में तमाम यूजर्स हैं जो की व्हाट्सएप का इस्तेमाल सिर्फ मैसेज भेजने के लिए नहीं बल्कि वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा ऐसे बहुत से फीचर्स है जो यूजर्स की प्राइवेसी को बनाएं रखने के लिए व्हाट्सएप आए दिन नया अपडेट या फीचर जारी करता रहता है और यूजर्स को व्हाट्सएप यूज करने का मजा दुगना कर देता हैं. ऐसे में व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए हाल में टेक्स्ट एडिट फीचर को रोल आउट कर रहा है.

पिछले सप्ताह में व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड और आईओएस ऐप के बीटा वर्जन के साथ-साथ वेब इंटरफेस पर फीचर का टेस्ट कर रहा था. बता दे कि ये फीचर अब सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गया है.अब कंपनी ने ऑशिफियल रोलआउट की घोषणा कर दी है. बता दे कि टेक्स्ट एडिट फीचर भेजे गए संदेश को एडिट करने की सुविधा पूरे टेक्स्ट को फिर से लिखने में जो समय लगता है उसकी ये फीचर बचत करेगी. मैसेजिंग ऐप पहले से ही भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है.

इस नए फीचर को फेसबुक के एक पोस्ट के जरिये मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की. इस फीचर मे यूजर्स को पूरे टेक्स्ट को हटाए बिना अपनी गलतियों को सुधारना आसान हो गया है. मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद तक ही टेक्स्ट एडिट करने का ऑप्शन है. किसी भी भेजे गए टेक्स्ट को एडिट करने के लिए यूजर्स को मैसेज को लोंग प्रेस करना होगा या तो मेनू से मैसेज को संशोधित करने के लिए ‘एडिट’ ऑप्शन चुनें. यहां ये ध्यान रखना है कि सभी एडिट मैसेजों को टाइम स्टैम्प के साथ लिखे ‘एडिटेड’ टैग के साथ दिखाया जाएगा इस नए फीचर में. ऐसे में रिसीवर को पता चल जाएगा कि आपनें मैसेज को भेजने के बाद एडिट करके फिर से सेंड किया है.लेकिन वह पहले वाले मैसेज को नहीं देख सकेंगे. हालांकि, यूजर्स केवल मैसेज भेजने के पहले 15 मिनट में ही मैसेज को बदल सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV