दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं इस बीच ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर WHO ने चेतावनी जारी की है। WHO ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, ‘सर्दी खांसी को आम बीमारी समझने की गलती ना करें’ ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा वैरिएंट से थोड़ा कम घातक है लेकिन यह मौत का कारण बन सकता है।
WHO ने आगे कहा कि, ओमिक्रॉन से पूरा मेडिकल सिस्टम पस्त हो सकता है’ इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। इससे पहले WHO के प्रमुख डॉ टेड्रस अधनोम ने बताया था कि साल 2022 कोरोना महामारी का आखिर साल हो सकता है। लेकिन उसके लिए पहले विकिसत देशों को अपने यहां बनी वैक्सीन को दूसरे देशो के साथ शेयर करना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि अगर हम साथ मिलकर असमानता को दूर करते हैं तो महामारी को भी खत्म कर सकते हैं। ऐसा कोई देश नहीं है जो कोरोना महामारी से अछूता हो लेकिन अब हमारे पास इस महामारी को रोकने के लिए कई हथियार हैं।