आज शाम 4 बजे होगी योगी कैबिनेट की बैठक, 21 से अधिक प्रस्तावों पर होगी चर्चा

आज शाम 4 बजे योगी कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में 21 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबित बैठक में टेबलेट, स्मार्टफोन खरीद टेंडर को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.

लखनऊ- आज शाम 4 बजे योगी कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में 21 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबित बैठक में टेबलेट, स्मार्टफोन खरीद टेंडर को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. प्रदेश में 40 लाख टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे जाने हैं. इसके पूर्व भी योगी सरकार करोड़ों छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन बांट चुकी है.

कैबिनेट बैठक में गन्ना और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों से जुड़ा प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा गेहूं खरीद नीति को कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी. परिवहन अफसरों के प्रमोशन प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक लोकहित से जुड़े कुल 21 प्रस्तावों पर चर्चा होगी. 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये सभी प्रस्ताव काफी अहम माने जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button