
लखनऊ- योगी सरकार ने MLC के लिए 6 नामों का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी प्रसाद निर्मल, तारिक मंसूरी, रामसुभग राजभर, हंसराज विश्वकर्मा का नाम राज्यपाल को MLC पद के लिए भेजा गया है. भेजें गए नामों में सभी जातियों के समीकरण को ध्यान में रखा गया है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 1, 2023
➡बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर
➡योगी सरकार ने MLC के लिए 6 नामों का प्रस्ताव भेजा
➡6 नामों का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया- सूत्र
➡रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा का नाम भेजा
➡लालजी प्रसाद निर्मल, तारिक मंसूरी का नाम भेजा
➡रामसुभग राजभर, हंसराज विश्वकर्मा का… pic.twitter.com/UxdzQCBk48
रजनीकांत माहेश्वरी (पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज भाजपा), साकेत मिश्रा( पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, नृपेंद्र मिश्र के पुत्र), लालजी प्रसाद निर्मल (अंबेडकर महासभा), तारिक मंसुरी (वीसी एएमयू), रामसुभग राजभर (अधिवक्ता, आजमगढ़), हंसराज विश्वकर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष, काशी) के नाम मनोनयन के लिए भेजे हैं.