गाजियाबाद में SOG के सिपाही से हाथापाई कर दो संदिग्ध लुटेरे छुड़ाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, डासना कस्बे का मामला, SP देहात की टीम के सिपाही से की बदसलूकी

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में कुछ लोगों ने SOG के सिपाही से हाथापाई करके दो संदिग्ध लुटेरों को छुड़ाकर भगा दिया। मसूरी थाना पुलिस ने बुधवार को इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक दोनों संदिग्ध लुटेरे नहीं पकड़े गए हैं। घटनाक्रम मंगलवार रात का है। गाजियाबाद के SP देहात ईरज राजा की SOG टीम का सिपाही मोहित कुछ चेन लूटेरों को पिछले कई दिन से ट्रेस कर रहा था। मंगलवार रात उसने बाइक सवार दो संदिग्ध लुटेरों का पीछा करना शुरू किया। मोहित भी बाइक पर सवार था। डासना कस्बे में पहुंचने पर सिपाही ने दोनों संदिग्धों को रोक लिया। अकेले होने के बावजूद उसने एक संदिग्ध को दबोच लिया। इतने में दोनों युवकों ने शोर मचाकर भीड़ इकट्ठा कर ली। भीड़ ने सिपाही से हाथापाई कर दी। मोहित ने उन्हें बताया कि वह पुलिस सिपाही है और इन दोनों युवकों से पूछताछ करना चाहता है। लेकिन भीड़ ने सिपाही को घेर कर संदिग्ध युवकों को छुड़ाकर भगा दिया। सिपाही की तरफ से इस मामले में बुधवार को थाना मसूरी में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे दिन ताबड़तोड़ दबिशें दी। बुधवार को 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके नाम मेराज आलम रिजवान आमिर वसीम जाने आलम नईम सलमान दानिश आसिफ रामवीर और टीनू हैं। इन सभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। सभी को जेल भेज दिया है। SP देहात ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने सरकारी कार्य मे बाधा पहुचने के अलावा बलवा करने के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। दोनों संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button