यूपी के कई बूथों पर पसरा सन्नाटा, नाराज ग्रामीणों ने किया वोटिंग का बहिष्कार

बुलंदशहर के गांव मदनगढ़ के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। विकास कार्य न होने, मार्गों पर जलभराव को लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं यूपी के आठ सीटों के कई बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। विकास कार्य न होने से ग्रामीण नाराज हैं। इस लिए उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया है।

बुलंदशहर के गांव मदनगढ़ के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। विकास कार्य न होने, मार्गों पर जलभराव को लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं। जिसके चलते यहां के मतदाता केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। मतदाता केंद्रों पर अभी तक किसी भी पार्टी का कोई एजेंट अभी तक नहीं बनाया गया है। जबकि मतादान शुरू हुए करीब ढाई घंटे हो चुके हैं।

बुलंदशहर के अलावा, अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र गांव झुंडी माफी के ग्रामीणों ने भी मतदान का बहिष्कार किया है।
कच्चे मार्ग को पक्का न करने को लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं। ग्रामीणों को मनाने के लिए पहुंचे एसडीएम भगत सिंह ने मार्गो को पक्का कराने का आश्वासन दिया। अफसरों के समझाने के बाद करीब एक घटे के बाद ग्रामीण वोटिंग के लिए तैयार हुए।

Related Articles

Back to top button