100 Year Old Bridges: ब्रिटिश काल में बने पुलों की अवधि समाप्त, पुराने पुलों की कौन करेगा जांच

धर्मनगरी हरिद्वार में ब्रिटिश काल में बनाए गए पुलों की अवधि समाप्त हो गई है। इन पुलों पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंध लगा दिया था

रिपोर्ट- आशीष धीमान

डेस्क: धर्मनगरी हरिद्वार में ब्रिटिश काल में बनाए गए पुलों की अवधि समाप्त हो गई है। इन पुलों पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बावजूद इसके हरिद्वार जिला प्रशासन का इस ओर कभी ध्यान ही नहीं जा रहा। गुजरात में हुए पुल हादसे के बाद भी हरिद्वार जिला प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। भारी वाहनों के प्रतिबन्ध होने के चलते यहाँ रोजाना हैवी वाहन इन पुलों से होकर जाते है।

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद देशभर के पुलों को जाँचा परखा जा रहा है। लेकिन हरिद्वार में 165 वर्ष पुराने पुलों की जांच कौन करेगा इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है। क्योंकि ना तो उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और ना ही हरिद्वार का जिला प्रशासन इसकी सुध लेने को तैयार है।

हरिद्वार जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा ऐसे पुल है जिनकी समय अवधि समाप्त हो गई है। कुछ पुल जर्जर हालत में है और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है क्या हरिद्वार का जिला प्रशासन गुजरात के मोरबी में हुई घटना को आमंत्रित कर रहा है। हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय का कहना है संबंधित अधिकारियो को पुलों की जाँच के लिए आदेश दिए गए है जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी। पुलों की गंभीर रूप से जाँच की जा रही है और शासन द्वारा भी सभी विभागों के अध्यक्ष को भी पत्र लिखा जा चूका है।

Related Articles

Back to top button