189 खिलाड़ियों को मिला करोड़ों का इनाम, अनुराग ठाकुर बोले- यूपी में अब दंगे नहीं दंगल…

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम किया है. खिलाड़ी देश का नाम विदेशों में रोशन करते हैं. पैरा गेम्स के खिलाड़ी सम्मानित किए गए. आज सरकार खेल को बढ़ावा देती है.

लखनऊ- लखनऊ में खिलाड़ियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए. सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र बांटा और उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों को आज सम्मानित किया गया है. खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम किया है. खिलाड़ी देश का नाम विदेशों में रोशन करते हैं. पैरा गेम्स के खिलाड़ी सम्मानित किए गए. आज सरकार खेल को बढ़ावा देती है.

आगे उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को 62 करोड़ का इनाम दिया गया है. अगले 5 साल के लिए खेल का बजट 3300 करोड़ है. गोल्ड मेडल जीतने वालों को 6 करोड़ रुपए दिए है.इसी के साथ अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब दंगे नहीं दंगल होते हैं.

Related Articles

Back to top button