अफगानिस्तान में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, इस्‍लामाबाद तक महसूस हुए झटके, 250 की मौत, सैकड़ों घायल

अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वहीं एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या 250 से भी अधिक होने की संभावना है और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वहीं एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या 250 से भी अधिक होने की संभावना है और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

वही तलिबान के नियुक्त प्रवक्ता बिलाल करीमी ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि, दुर्भाग्य से, कल रात पक्तिका प्रांत के चार जिलों में आए भीषण भूकंप ने हमारे सैकड़ों देशवासियों की जान ले ली और घायल हो गए और दर्जनों घर तबाह हो गए। हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए तुरंत क्षेत्र में टीमें भेजें। बता दे कि इस भूंकप के झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गये थे।  वहीं इस भूकंप के कारण अफगानिस्तान में बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button