Bulandshahr News: पति ने कर दी रोटी बनाने की डिमांड…तो गुस्साई पत्नी ने दे दी अपनी जान

मामला कुछ इस तरह से शुरु हुआ. कि ड्यूटी से लौटे पति ने बोला पत्नी को रोटी बनाने को. इसी डिमांड से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

बुलंदशहर- पति और पत्नी के बीच की लड़ाई तो नार्मल बात होती है…पर पति कोई डिमांड करें और पत्नी को अगर वो डिमांड नहीं माननी हो तो वो नहीं मानेंगी…पर डिमांड न पूरी करने पर झगड़ा हो और कोई उसमें जान दे दे तो फिर मामला गंभीर हो सकता है…

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पति ने रोटी की डिमांड कर दी और पत्नी ने उस डिमांड के बदले में जान दे दी….मामला कुछ इस तरह से शुरु हुआ. कि ड्यूटी से लौटे पति ने बोला पत्नी को रोटी बनाने को. इसी डिमांड से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली…

खाना बनाने को लेकर ही पति और पत्नी के बीच में विवाद हुआ था…ये मामला थाना डिबाई क्षेत्र के नेहरुपुर की घटना है…

Related Articles

Back to top button