पकड़ा गया मनीष दुबे, SDM ज्योति मौर्य की खुल गई पोल, अब सस्पेंड होगा दुबे !

कमांडेंट मनीष दुबे मामले की जांच पूरी.DIG होमगार्ड संतोष कुमार सिंह ने रिपोर्ट सौंपी है.डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को मामले की रिपोर्ट सौंपी गई है.

लखनऊ- SDM ज्योति मौर्य के मामले में फिर से नया मोड़ आ गया है. बता दें कि ये मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पति आलोक मौर्य के आरोपों के बाद से ही मामले में जांच चल रही थी.और SDM ज्योति मौर्य और कमांडेंट मनीष दुबे की नौकरी पर तलवार लटक रही थी…मामले की जांच के निर्देश मिलने के बाद से होमगार्ड मुख्यालय ने प्रयागराज में तैनात डीआईजी को मामले की जांच के आदेश दिए थे.

सबसे बड़ी ताजा अपडेट ये है कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे मामले की जांच पूरी हुई है.DIG होमगार्ड संतोष कुमार सिंह ने रिपोर्ट सौंपी है.डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को मामले की रिपोर्ट सौंपी गई है.महिला PCS से रिश्तों को लेकर गंभीर आरोप लगे थे. सूत्रों के अनुसार होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे मामले में दोषी मिले है. मनीष दुबे पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति हुई. रिपोर्ट के आधार पर मनीष निलंबित किए जा सकते हैं.बीते दिनों गाजियाबाद से महोबा ट्रांसफर किया गया था..ज्योति मौर्य के साथ रिश्तों को लेकर आरोप लगा था.   

Related Articles

Back to top button