जयपुर एयरपोर्ट पर जब्त हुई 20 करोड़ की ड्रग्स, UAE से आई महिला के पास बरामद…

रविवार की सुबह राजस्थान के जयपुर हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरसल, कस्टम विभाग के हाथ करीब 20 करोड़ रुपये का ड्रग्स हाथ लगा है। खबरों के अनुसार, कि महिला यूएई से लौटी है। वह अपने बैग में ड्रग्स छुपाकर ला रही थी। महिला जब एयरपोर्ट पर उतरी तो वह घबराई हुई लग रही थी।

दरसल, हवाई अड्डे पर चेकिंग कर रही पुलिस और कस्टम विभाग को महिला पर शक हुआ। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए महिला की तलाशी ली गई जिसमें ड्रग्स बरामद हुआ। खबरों के अनुसार, ड्रग्स दो किलो के आसपास है। शुरुआती जांच में इसे हेरोइन होने का अंदाजा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 करोड़ आंकी जा रही है । कस्टम विभाग ड्रग्स की जांच में जुटा है।

Related Articles

Back to top button