गाजियाबाद में लिखी गई एक नई केरला स्टोरी, प्रेम जाल में फंसा कर युवतियों का कराते थे धर्म परिवर्तन

गाजियाबाद पुलिस ने नोएडा की बीपीओ में काम करने वाली एक लड़की का धर्मांतरण कराने वाले युवक समेत पूरे गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने लड़की के पिता के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद इस पूरे नेक्स्ट को खोलते हुए राहुल अग्रवाल से मोहम्मद राहिल बने उसके दोस्त समेत मोहम्मद मशीन और अब्दुल्ला और सौरभ खुराना को गिरफ्तार किया है। इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड सौरव खुराना उर्फ अब्दुल्लाह है जोकि दारुल उलूम से पढ़ा हुआ है, उससे पहले उसने बीडीएस की तैयारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में की थी। गाजियाबाद पुलिस ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया है साथी इस युवती के समेत चार अन्य लोगों का भी धर्म परिवर्तन कराया गया है।

गाजियाबाद पुलिस के गिरफ्त में खड़े जैसे दिल्ली एनसीआर में धर्म परिवर्तन कराने वाले बड़े गैंग के सरगना हैं। कुर्ता पजामा पहने वाला शख्स अब्दुल्ला अहमद उर्फ सौरभ खुराना है, जिसने 2014 में इस्लाम धर्म अपनाया था। अब्दुला पहले सौरभ खुराना था जिसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मैं वीडियोस की पढ़ाई की थी और वही सहित ने इस्लाम धर्म का बोला था। इसके बाद अगले पड़ाव पर इसने देवबंद के दारुल उलूम वर्क से भी अपना नाता जोड़ा था।

वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद राहिल और राहुल अग्रवाल ने खोड़ा की रहने वाली नीरू बिष्ट को अपने जाल में फंसाया और फिर उसका धर्म परिवर्तन कराया। पुलिस ने जांच में 700 पेज की व्हाट्सअप चैट रिकवर की है। पुलिस का कहना है कि राहिल के मोबाइल फोन से नीलू के कुछ आपत्तिजनक वीडियो में मिले हैं, जिससे उसे ब्लैकमेल करता था और वह मुस्लिम धर्म में ही रहे उसके लिए कुछ वीडियो का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने लड़की के पिता के द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के बाल जांच की जिसके बाद तीनों की गिरफ्तारी मुमकिन हुई है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि राहुल अग्रवाल उर्फ मोहम्मद राहिल को इस्लाम उसके ट्यूशन टीचर मोहम्मद मुसीर ने करवाया था। उसी ने उसे शरिया कानून से लेकर नमाज पढ़ने की ट्रेनिंग दी थी। मोहम्म मुशीर ने राहिल को मोहम्मद अब्दुल्ला से मिलवाया था। इसी साल अब्दुल्ला ने अपनी साली से मोहम्मद राहिल का निकाह करा दिया है दूसरी तरफ नोएडा की बीपीओ एनर्जाइजर में काम करने वाले मोहम्मद राहिल ने नीरू पर निकाह करने का दबाव डाला था। अपनी लड़की के व्यवहार के अचानक आआये बदलाव को देखते हुए है उसका पीछा किया जिज़के बाद उसने इस्लाम कबूल करने की बात कबूली हैं।

पुलिस की मानें तो उन्होंने राहिल पोस्टर बॉय बनाकर अन्य लड़कियों को धर्म परिवर्तन करने के लिए इस्तेमाल किया करते थे। पुलिस तीनो का रिमांड लेकर आगे की जांच करेगी। हालांकि शुरुआती जांच में अभी तक धर्म परिवर्तन में किसी फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल नहीं किया गया है हालांकि इनके तार किन जगहों से जुड़े हुए हैं इसकी जांच पड़ताल जरूर की जा रही है।

Related Articles

Back to top button