आप ने स्वाति मालीवाल को दिया राज्यसभा का टिकट, संजय सिंह भी होंगे उम्मीदवार

दिल्ली : दिल्ली में 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. आप की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी ने पार्टी की तरफ से मौजूदा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता के अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम पर मुहर लगा दी है. स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा में पहुचेंगी। वहीं संजय सिंह दूसरी बार राज्यसभा में आप का प्रतिनिधित्व करेंगे। जल्द ही आम आदमी पार्टी के ये तीनों उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में इन तीनों के नाम पर मुहर लगा दी. इसमें संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दोबारा राज्यसभा में भेजा जा रहा है. वही सुशील गुप्ता की जगह पर स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी ने उच्च सदन में भेजने का निर्णय किया है.

आपको बड़ा दे, संजय सिंह के अलावा दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता से सदस्य है. इसमें नारायण दास गुप्ता और संजय को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है. नामांकन प्रक्रिया 2 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई और 9 जनवरी परचा दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी.

Related Articles

Back to top button