AAP नेता आतिशी का बड़ा खुलासा, कहा- अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा नया समन

मीडिया से बातचीत में आतिशी ने कहा कि, "ईडी ने कल शाम केजरीवाल को एक और समन भेजा है। उनको फर्जी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने एक नए मामले पर समन जारी किया है। इस पूरे मामले की जानकारी रविवार यानी 17 मार्च को आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। मीडिया से बातचीत में आतिशी ने कहा कि, “ईडी ने कल शाम केजरीवाल को एक और समन भेजा है। उनको फर्जी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है।”

प्रेस वार्ता के दौरान आप नेता आतिशी ने कहा कि, “कल शाम ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक और समन मिला है। समन में ED ने उनसे दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित कुछ जांच में शामिल होने को कहा है। हालांकि, हम ईडी के तरफ से दर्ज किये हुए इस मामले से अनजान हैं। CM अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में तलब किया जा रहा है।’

आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘CM केजरीवाल कल कोर्ट गए थे। वहां पर उन्होंने सभी बीजेपी नेताओं को जवाब दिया है जो बार-बार कहते थे कि अरविंद केजरीवाल कोर्ट और ईडी से भाग रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा नेताओं का मुंह बंद कर दिया है।”

CM की जमानत अर्जी को कोर्ट ने किया मंजूर

गौरतलब है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल कल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने पेश हुए थे। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर लिया था। कोर्ट ने 15 हजार रुपये के मुचलके और एक लाख के सिक्योरिटी बांड पर केजरीवाल की जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए बेल दी है। 

Related Articles

Back to top button