AAP मंत्री आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट, दिल्ली पुलिस पर लगाया ये गंभीर आरोप…

AAP कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के चलते आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू करते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शराब घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं। ED के तरफ से लिए गए इस एक्शन के बाद पूरी दिल्ली में चहलपहल तेज नजर आ रही है। गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा रोष नजर आ रहा है। कार्यकर्ताओं ने इस एक्शन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस ने भी मोर्चा सँभालते हुए आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू कर दिया है। इस बीच AAP मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है।

मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “I have been detained by Delhi Police while peacefully protesting at ITO, पहले यह लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठे केस में अरेस्ट करते हैं, फिर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को भी गिरफ़्तार किया जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो क्या है?”

गौरतलब है कि कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के चलते आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू करते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने घसीटते हुए हिरासत में ले लिया है। वहीं, AAP मंत्री आतिशी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button