बीटेक छात्रा का मोबाइल लूटने वाले आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, ऑटो से गिरकर छात्रा की हुई थी मौत

गाजियाबाद के NH-9 पर शुक्रवार को झपटमारों में मोबाइल लूट के दौरान ऑटो से गिरकर घायल हुई छात्रा कीर्ति की रविवार को मौत हो गई। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटेरे जितेंद्र उर्फ जीतू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर हुए मुठभेड़ में आरोपी जितेंद्र के पैर में लगी गोली और वह घायल हो गया।

उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल हुआ है। लुटेरों ने बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटा था। लूट के दौरान ऑटो से गिरकर छात्रा की हुई थी मौत। लूट के बाद छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

27 अक्टूबर की बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से बदमाश ने मोबाइल लूटने का प्रयास किया था। जिसके बाद कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो उसे बदमाशों ने हाथ पकड़कर बाहर खींच दिया था। इससे उसके वह सिर के बल गिरी थी और बदमाश उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। जिसेक बाद कीर्ति के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

रविवार की शाम को घायल कीर्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। शनिवार को ऑपरेशन उपरांत उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां पर डॉक्टरों 72 घंटे का समय दिया था। इस दौरान सबकी यही उमीदे थी की बहादुर बेटी कीर्ति इस जंग को लेगी लेकिन ऐसा न हो सका। कीर्ति के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button